इन पेरेंटिंग हैबिट्स को आज ही अपना लें.

(Photos Credit: Meta.AI)

अगर आप एक कामकाजी पेरेंट हैं. तो कई बार आपको उन्हें अकेला भी छोड़ना पड़ सकता है.

ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हें पहले से कुछ बातें बता कर रखें. जिससे वह सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रख सकें.

कभी भी बाहर जाए तो बच्चे का पास फोन छोड़ कर जाएं. ताकि एमरजेंसी में वह आपसे संपर्क कर सके.

बच्चों को भूख कभी भी लग सकती है. इसलिए बाहर जाने से पहले घर में उनके लिए कुछ हेल्दी स्नैक्स जरूर रखें.

 बच्चे जल्दी बोर भी हो जाते है. इसलिए उन्हें कुछ काम देकर जाएं. जिससे वह उसे करते रहे औऱ बोर ना हों.

उन्हें अकेला छोड़ बाहर जाने से पहले ऐसी चीज़ों को दूर रख दें जिनसे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. जैसे चाकू या कोई तेजधार चीज़.

उन्हें यह बता कर रखें कि जब भी कोई डोरबेल बजाएं तो फौरन दरवाजा ना खोलें.

इन सब टिप्स को अपनाकर आपकी फिक्र थोड़ी कम हो जाएंगी जब आप उन्हें घर में अकेला छोड़ कर जाएंगे तो.