शरीर पर टैटू तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी?

(Photos Credit: PTI/Pixabay)

भारत के साथ-साथ कई देशों में लोग पूरे शरीर पर टैटू बनवाना पसंद करते है. बीते कुछ सालों से भारत में परमानेंट टैटू बनवाने का क्रेज भी बढ़ा है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि परमानेंट टैटू होने पर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है.

कई ऐसी सरकारी नौकरियां हैं, जहां पर शरीर में टैटू होने पर नौकरी नहीं दी जाती है. आइए जानते हैं क्या सही में शरीर पर टैटू होने से नहीं मिलती है सरकारी नौकरी.

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक जो लोग टैटू बनवाते हैं, उनको बाकी लोगों की तुलना में इन्फेक्टड होने का खतरा ज्यादा होता है.

भारत में ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां हैं, जिसमें शरीर पर टैटू होने की अनुमति नहीं दी गई है.

कई सरकारी नौकरियों में शरीर में टैटू होने की वजह से कैंडिडेट्स को निकाल दिया जाता है.

इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और पुलिस विभाग में इसको लेकर सख्त मनाही और नियम हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि टैटू पर रोक क्यों है? बता दें कि शरीर पर टैटू की वजह से सरकारी नौकरी नहीं मिलने के पीछे तीन वजह बताई जाती है.

पहली तो ये है कि टैटू से कई तरह के रोग हो सकते हैं, जिसमें एचआईवी, चर्म रोग और हेपेटाइटिस A & B जैसी भयंकर बीमारी होने का खतरा रहता है.

दूसरी सबसे बड़ी वजह टैटू बनवाने वाले शख्स डिसिप्लिन में नहीं रहता है. वो काम से ज्यादा शौक को जरूरी समझता है.

तीसरी और सबसे बड़ी वजह सुरक्षा से जुड़ी है. सुरक्षा बलों में टैटू वाले कैंडिडेट्स को बिलकुल भी नौकरी नहीं दी जाती है. क्योंकि  इससे सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है.