(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
करी पत्ते में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और कई महत्वपूर्ण विटामिन सहित कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं.
करी पत्ता बालों के लिए बहुत ही अच्छा रहता है क्योंकि यह बालों को काला, घना और मजबूत करने के लिए जाना जाता है.
साथ ही, करी पत्ता ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने और शुगर लेवल्स को भी मैनेज करने के लिए जाना जाता है.
सबसे अच्छी बात है कि आप करी पत्ता गमले में लगा सकते हैं. आप इसे कटिंग से लगा सकते हैं.
गमले में करी पत्ता लगाने के लिए आप बड़ा गमला लें और इसमें अच्छा पॉटिंग मिक्स (सामान्य मिट्टी+रेत+खाद) भर लें.
करी पत्ता की कटिंग इसमें लगाएं और पानी दें. गमले को कुछ दिन इनडायरेक्ट धूप में रखें.
कुछ दिन बाद करी पत्ता का पौधा धूप में रख दें. करी पत्ता को अच्छी धूप की जरूरत होती है.
जरूरत के अनुसार पानी देते रहें. महीने-डेढ महीने में पौधा अच्छा पनपने लगता है और यह बढ़ने लगता है.
3-4 महीने में जब पौधा अच्छा हो जाए तो इसकी प्रूनिंग करें, इससे ग्रोथ अच्छी होगी. गर्मी के महीने में पौधे की मिट्टी या गमला बदलने से बचें.