घर में कटिंग से उग जाते हैं ये पौधे, आज ही लगाएं 

Photo Credits: Unsplash

अगर अपने गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों, जड़ी-बूटियों और अन्य पौधों से महकाना चाहते हैं, तो बारिश का मौसम पौधे लगाने के लिए बेस्ट है. 

बारिश के मौसम में आप न सिर्फ बीज से बल्कि पौधों के कटिंग से भी नए पौधे आसानी से उगा सकते हैं. 

हमारे आसपास बहुत से ऐसे पौधे हैं जिन्हें कटिंग से लगाना बहुत ही आसान है और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. 

गुलाब लोगों को सबसे ज्यादा पसंद होता है, इसे आप 6-8 इंच की कटिंग से अपने घर पर लगा सकते हैं. गुलाब के स्टेम को 45 डिग्री के एंगल (कोण) पर काटें और अगर कटिंग के निचले भाग में पत्तियां लगी है तो उन्हें हटा लें. 

कनेर या ओलियंडर के पौधे को आप 6-8 इंच की कटिंग से लगा सकते हैं. पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद युक्त मिट्टी का उपयोग करें. 

गुड़हल यानी हिबिस्कस, जिसका फूल बालों के लिए अच्छा होता है, इसे भी अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में 5 से 8 इंच की कटिंग से लगा सकते हैं. 

गुलदाउदी या मम्स को आप अपने घर पर 4-6 इंच कटिंग से आसानी से लगा सकते हैं. गुलदाउदी या मम्स की कटिंग को पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगाया जाना चाहिए. 

डहेलिया एक सुन्दर फूलों वाला पौधा है. इसकी 30 से भी ज्यादा प्रजातियां होती हैं. इस पौधे को आप अपने घर पर तीन से चार इंच की कटिंग से लगाएं. 

स्नेक प्लांट को आप आसानी से लीफ कटिंग से लगा सकते हैं. स्नेक प्लांट आपके घर को सुन्दर और आकर्षक बनाएगा. इसे लगाने के लिए आपको 4-5 इंच की कटिंग चाहिए.