Summer Garden के लिए बेस्ट हैं इन फूलों के पौधे

गर्मियों में घर को ठंडा और हमेशा महकता हुआ रखने के लिए आप अपने घर में कुछ फूलों के पेड़-पौधे लगाएं. 

आप अपनी छत, बालकनी या आंगन, जहां भी जगह हो वहां पर फूलों के पौधे लगा सकती है.

आज जानिए कि गर्मी के मौसम में कौन-से फूलों के पौधे बहुत अच्छे से ग्रो करेंगे. 

आप अपने घर के गार्डन में सनफ्लावर यानी सुरजमुखी के पौधे लगा सकते हैं. 

कॉसमॉस पर भी बहुत सुंदर फूल आते हैं और यह पौधा आसानी से उग जाता है. 

गेंदे का पौधा तो माने सदाबहार है और आपको इसे अपने गार्डन में जरूर लगाना चाहिए. 

बोगेनविलिया की अलग-अलग किस्मों पर अलग-अलग कलर्स में फूल आते हैं. 

घर में आप अपराजिता की बेल भी लगा सकते हैं.