महीने भर में उग जाती है ये सब्जियां, घर में लगाना बहुत आसान 

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

अगर केमिकल से भरी सब्जियों के चलते आप भी हो रहे हैं परेशान तो घर में ही उगाना शुरू कर सकते हैं सब्जियां. जी हां, कई ऐसी सब्जियां हैं जिन्हें आप घर में महीने भर में उगा सकते हैं. 

आप घर में गमले में पालक उगा सकते हैं. पालक को उगने में ज्यादा समय नहीं लगता है. महीनेभर में आपको प्रोड्यूस मिल जाएगी. 

आप लेटस भी घर में महीनेभर में उगा सकते हैं. 

सर्दियों में मिलने वाली सब्जी मूली को भी महीने-डेढ़ महीने में उगाया जा सकता है. 

मेथी भी अगर सही से लगाई जाए तो आपको महीने-डेढ़ महीने में इसकी प्रोड्यूस मिलने लगेगी. 

धनिया उगने के लिए इसके बीजों का रगड़कर गमले में डाल दे. कुछ ही दीनों में धनिया उग जाएगा.

लगभग हर सब्जी में टमाटर डलता हैं. आप चेरी टमाटर लगा सकते हैं.

आप ऐसी जगह पर सब्जियां लगाएं जहां दिन में 3-4 घंटे अच्छी धूप आती हो. 

सब्जियों की अच्छी फसल के लिए समय–समय पर इनकी निराई-गुड़ाई करें और गमलों में गोबर खाद या कम्पोस्ट खाद जरूर डालें.