By: Nisha
घर में लगाएं हर्ब्स गार्डन, कई हैं फायदे
तुलसी, करी पत्ता, पुदीना आदि जैसी कई हर्ब्स हैं जो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में हमारी मदद करती हैं.
सबसे दिलचस्प बात है कि इन हर्ब्स को आप अपने घर में ही लगा सकते हैं.
अजवाइन का पौधा आप बीज या कटिंग से लगा सकते हैं. अजवाइन डाइजेशन में मददगार है.
सौंफ का पौधा भी घर में लगाया जा सकता है और खाना बनाते समय यह बहुत काम आती है.
धनिया को आप आसानी से घर में लगा सकते हैं. इसे सब्जी, सलाद, सूप और पुलाव आदि की गार्निशिंग में इस्तेमाल किया जाता है.
लेमनग्रास को न सिर्फ कमर्शियल लेवल बल्कि घर में भी उगाया जा सकता है. इसमें कई औषधीय गुण हैं.
मेथी हर तरह से गुणों से भरपुर है और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इसे भी आप घर में उगा सकते हैं.
रोजमेरी भी आप कटिंग से घर पर लगा सकते हैं.