अगर आपके लिखे ईमेल में गलतियां है तो यह इमेज को काफी खराब कर सकता है.
साथ ही अगर आप समय पर काम पूरा नहीं करते हैं तो आप पर लोगों का भरोसा कम हो जाता है.
आपके ऑफिस देर से आने से पता लगता है कि आप वक्त के कितने पाबंद है.
लोगों द्वारा दिए गए फीडबैक को लेकर आपको अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए.
ऑफिस में आपका खराब ड्रेसिंग सेंस आपकी प्रोफेशनल इमेज को खराब कर सकता है.
ऑफिस में अगर आप सुस्त रहते है तो इससे लोग समझते हैं कि आप काम के प्रति लापरवाह हैं.
किसी भी मीटिंग के लिए आपको हमेशा तैयारी करके आनी चाहिए. जिससे आपकी काम के प्रति लगन देखी जा सके.
आप ऑफिस में अपनी गलतियों का दोष कभी दूसरे पर ना डालें. बल्कि आगे बढ़कर उसे फीडबैक के तौर पर लें.