(Photos Credit: Unsplash)
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका सभी सम्मान करें.
ऐसे में अगर आप भी अपने अंदर कुछ आदतें ले आएं तो सभी आपका सम्मान करेंगे.
बिना रोके-टोके दूसरों को सुनें और उनकी बातों पर ध्यान दें.
हमेशा समय के पाबंद रहें. दूसरों को भी यही सिखाएं.
अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावी ढंग से रखें.
सभी से हमेशा प्यार से बात करें. साथ ही दूसरों की सीमाओं का हमेशा सम्मान करें.
अपनी बातचीत में सहानुभूति और करुणा दिखाते हुए दूसरों के दृष्टिकोण और भावनाओं को समझने का प्रयास करें.
नए विचारों के लिए हमेशा खुले रहें.
हमेशा सच बोलें और किसी के साथ धोखा न करें.
अपने कार्यों और निर्णयों को स्वीकार करें और जिम्मेदारी लें, और गलतियों से सीखें.