food 6 1

सब्जी में नमक तेज हो जाए तो क्या करें

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

food 1

कई बार हम बड़े शौक से स्पेशल डिश बनाते हैं और अगर गलती से उसमें नमक की मात्रा अधिक हो जाए तो पूरी मेहनत खराब हो जाती है.

Freepik delicious indian food tray

ऐसे में खाना या तो बर्बाद हो जाता है या फिर उसे ठीक करने की कोशिश में हम उसे बेस्‍वाद कर बैठते हैं.

cropped rice

तो चलिए आज हम आपको इस परेशानी से निपटने के कुछ तरीके बताते हैं.

आटे की लोई - आटे की लोई को सब्जी में डालें और कुछ देर के लिए उबालें. ये सब्जी से नमक को सोख लेती है. 

नींबू का रस- खाने में अगर गलती से नमक ज्यादा हो गया हो तो उसमें नींबू का रस डाल दें. खाने में खट्टी चीज मिलाने पर उसमें नमक कम हो जाता है.

आलू- सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो उसमें दो उबले आलू डाल दें. यह एक्‍स्‍ट्रा नमक को सोख लेगा.

ब्रेड- सब्जी में नमक ज्यादा डल जाए तो इसमें ब्रेड डाल दें. इससे सब्जी के तेज नमक को आसानी से कम कर सकते हैं.

दही- इसके अलावा आप सब्जी में 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं और 5 मिनट तक पकाएं.