होली के बाद ऐसे रखें बाल और स्किन का ख्याल

By: GNT Digital

केमिकल युक्त रंग कई बार परेशानी का सबब बन जाते हैं.

खासकर कि बालों और स्किन पर इनका गलत प्रभाव पड़ता है.

होली के बाद स्किन और बालों को ठीक रखने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं.

4 भाग दही में एक भाग शहद और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. होली के बाद कुछ दिनों तक रोजाना चेहरे, गर्दन और बांहों पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें. यह त्वचा को चमकदार बनाता है और इसे मुलायम और चिकना बनाता है.

तिल को दरदरा पीस कर रात भर के लिये पानी में भिगो दीजिये. अगले दिन, इसे छान लें और दूधिया लिक्विड का उपयोग चेहरे, गर्दन और बाहों को धोने के लिए करें. यह सनबर्न को ठीक करने में मदद करता है. 

एलोवेरा जेल या जूस को त्वचा पर लगाएं. यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है, रूखेपन से राहत देता है. यह सनबर्न को भी ठीक करता है. इसमें जिंक होता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है. 

एक बड़ा चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें.

गेंदे के फूल त्वचा और स्कैल्प की जलन को शांत करने में मदद करते हैं. तीन कप गर्म पानी में मुट्ठी भर ताजे या सूखे गेंदे के फूल डालें. पानी को छानकर चेहरे और बालों को धोने के लिए इसका इस्तेमाल करें.