(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
ज्योतिष शास्त्र और समुद्र शास्त्र में शरीर पर बालों की स्थिति को लेकर कई शुभ संकेत बताए गए हैं. महिलाओं की अपेक्षा पुरुष के शरीर में ज्यादा बाल होते हैं. आइए जानते हैं आखिर वे कौन-कौन से अंग हैं, जहां बाल होने पर भाग्य चमकता है.
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक जिस भी महिला के सिर के बाल काले, लंबे और घने होते हैं वह शुभता का भंडार होती है. ऐसे बालों वाली महिला के साथ शादी होने से पति का भाग्य चमक उठता है और उसे हर काम में सफलता मिलती है.
व्यक्ति के कानों पर बाल होना अच्छा माना जाता है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही जिम्मेदार किस्म के माने जाते हैं. ऐसी महिला और पुरुषों पर आंखें बंद करके भरोसा किया जा सकता है. ऐसे लोगों के पास काफी पैसा होता है और वे आरामदायक जिंदगी जीते हैं.
महिलाओं के बाजुओं पर ज्यादा बाल हो तो उसे ज्योतिष शास्त्र में अच्छा माना गया है. कहा जाता है कि ऐसी महिलाएं खासी किस्मत वाली होती हैं. इनके पास हमेशा खूब पैसा रहता है.
जिन पुरुषों के बाहों पर बाल होते हैं, उनका भाग्य हमेशा उनका साथ देता है. ऐसे पुरुष बुद्धिमान होते हैं और अपने हर फैसले को बहुत ही सूझबूझ के साथ लेने में विश्वास रखते हैं. ऐसे पुरुष फ्यूचर प्लानिंग में माहिर होते हैं.
जिन पुरुषों के हाथ में कम बाल होते हैं, वे दूरदर्शी लेकिन मतलबी होते हैं. ऐसे पुरुष पैसे खर्च करने के मामले में भी थोड़े कंजूस माने जाते हैं.
हस्तरेखा शास्त्र में किसी भी महिला या पुरुष की छाती पर बाल होना बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है. ऐसे पुरुषों का स्वभाव संतोष से भरपूर होता है. ऐसी महिलाएं पैसे की बचत में विश्वास रखती हैं और सोच समझकर ही खर्च करती हैं.
किसी व्यक्ति की पीठ पर बाल होना उसके साहसी और वीर होने का संकेत होता है. ऐसे लोग किसी भी परेशानी का डटकर सामना करते हैं. ये लोग वफादार और जिम्मेदान माने जाते हैं. जिसके पीठ पर बाल होते हैं, उनके जीवन में धन की कमी नहीं होती है.
जिन लोगों के पांव पर बाल ज्यादा होते हैं, उनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आता है. ऐसे लोगों के जीवन में खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकती है. मुसीबतों का आना-जाना लगा रहता है.