हरी मेहंदी से दूर करें सफेद बालों की समस्या

मेंहदी लगाते वक्त एक कटोरी में हरी मेहंदी, आंवला पाउडर, कॉफी पाउडर, चाय का पानी और सरसों के तेल लें

अब आप एक कटोरी में सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें और मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालें

इस मिश्रण को बालों पर लगाकर 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें 

फिर जब मिश्रण सूख जाए तो बालों को अच्छे से धोएं

आप 1 महीने में दो बार इस मेंहदी को अपने बालों पर लगा सकते हैं

ऐसा करने से सफेद बालों की समस्या से भी राहत मिल सकती है

मिश्रण को अपने बालों पर लगाने से पहले बालों को अच्छे से अवश्य धोएं, और सूखा लें

सावधानी:

बालों पर ब्रश की मदद से मिश्रण को लगाएं

सावधानी:

मिश्रण को बालों में लगाने के बाद ज्यादा न सुखाएं

सावधानी:

मेहंदी लगाने के बाद सूखे हुए बालों पर तेल जरूर लगाएं

सावधानी: