इस चमत्कारी फूल से लंबे हो सकते हैं बाल

By: Shivanand Shaundik

लंबे बालों का शौक है तो घर के गार्डन में लगा गुड़हल का फूल आपको पहुंचा सकता है फायदा.

बाजार में आपको गुड़हल के फूल का तेल आसानी से मिल जाएगा, आप इस तेल का इस्तेमाल बालों में डायरेक्ट भी कर सकती हैं और नारियल के तेल के साथ मिलाकर भी इसे यूज कर सकती हैं. इससे बाल घने होते हैं.

गुड़हल के फूल की पंखुडियों को सुखा लें और फिर उसका पाउडर तैयार कर लें. इसके बाद आप इस पाउडर से हेयर पैक तैयार करके बालों में लगा सकती हैं, इससे आपके बालों के विकास में असर पड़ेगा.

अगर आप गुड़हल के फूल के पाउडर में मेथी पाउडर और नारियल का तेल मिक्स करके बालों में इस मिश्रण को लगाएं. हफ्ते में एक बार ऐसा करने पर आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे.

गुड़हल के फूल की पत्ती में बहुत प्रोटीन होता है. आप इस फूल की पत्तियों को पानी में उबाल लें और फिर उस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बॉटल में भर लें. फिर इस पानी को बालों में लगाएं और उंगलियों से मसाज करें. ऐसा करने से भी आपको फायदा मिलेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.