कमजोर और गिरते बालों से मिलेगा छुटकारा

लंबे, काले, घने बाल हर किसी को अच्छे लगते हैं लेकिन अक्सर केमिकल वाले शैंपू और बालों का सही ध्यान न रखने की वजह से बाल गिरने लगते हैं. 

ऐसे में अगर आप भी गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं तो परेशान होने की बजाए इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं.

अंडे को अच्छी तरह से फेंटे और करीब आधा फेंटे. अंडे के मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दे. उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें. 

बाल गिरने की सबसे अहम वजह डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली होती है. लिहाजा खूबसूरत और हेल्दी बालों को जरूरी है कि आप बालों को हमेशा साफ रखें.

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि गर्म पानी बालों को ड्राई बना देता है जिससे बालों में मौजूद नैचरल ऑयल निकल जाता है और बाल गिरने लगते हैं. 

जब आप बालों को धो लें उसके बाद 1 चम्मच नींबू के रस को बालों पर लगाएं और फिर तौलिए से बालों को अच्छी तरह से सुखा लें. इससे आपको रूखे बालों के साथ ही गिरते बालों से भी छुटकारा मिलेगा.

अक्सर बाल इसलिए भी टूटते हैं क्योंकि अक्सर हम अपने बालों को रबर बैंड का इस्तेमाल कर बहुत ज्यादा टाइट बांध लेते हैं. ऐसा न करें. 

बालों को संवारने के लिए प्लास्टिक के दांत वाली कंघी का इस्तेमाल न करें. इससे भी काफी बाल टूटते हैं. 

बालों में नैचरल ऑयल ही लगाएं. इससे बाल मजबूत होंगे.