By-KUNDAN

सर्दियों में बालों का टूटना, गिरना और डेंड्रफ की समस्या बहुत परेशान करती है.

खासकर डैंड्रफ की प्रॉब्लम के चलते लोग गहरे या काले रंग के कपड़े पहनना छोड़ देते हैं.

इसके पीछे की वजह गलत खानपान और फंगल इन्फेक्शन होता है.

ऐसे में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. 

यूं तो बाजार में बहुत से एंटी-डैंड्रफ शैंपू मौजूद हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से बालों के रूखा होने का खतरा बना रहता है. 

ऐसे में कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर आप डेंड्रफ की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

बेसन

एक बड़े गिलास पानी में चार बड़े चम्मच बेसन घोलें. उस घोल को बालों पर मलें और सिर धो लें. डैंड्रफ खत्म हो जाएगा.

नींबू का रस

सरसों या नारियल तेल में एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ लें. इस तेल से स्कैल्प में हल्की मसाज करें और कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें. और फिर बालों को अच्छी तरह धो लें. 

दही

एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसे एक कप दही में मिला लें. इस पैक को स्कैल्प में लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

अंडा

सिर की त्वचा पर अंडे का पेस्ट लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद सिर को अच्छी तरह धो लें.

नारियल तेल

नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और यह तेल अच्छी तरह बालों में तथा सिर पर लगाएं. जल्द ही डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)