घने और मुलायम बालों के लिए उपाय
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं.
अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें.
प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें. इस रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें.
आंवले का मुरब्बा खाएं. चाहें तो कच्चा आंवला भी रोज खा सकते हैं. आंवले के तेल की बालों में मालिश करें.
एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं.
बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें. यह टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है.
मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दे और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. फिर सिर धो लें.
नारियल का दूध भी बालों में पोषण देता है. आप हफ्ते में एक बार नारियल के दूध से बालों की मालिश करें.
आलू में विटामिन ए बी और सी का भंडार होता है. इसके रस को बालों में आधा घंटा के लिए लगाए और फिर धो लें.
मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पानी मिलाकर रात भर काली कढ़ाई में रखे और सिर पर लगाएं.