प्याज का रस बनाएगा बालों को घना और मुलायम

हर कोई आज बालों को लेकर परेशान है. खराब और टूटते बाल आपको दुखी कर सकते हैं.

लेकिन इसका उपाय आपकी किचन में ही मौजूद है. बालों को घना और मुलायम बनाने के लिए प्याज का रस आपकी मदद कर सकता है.

प्याज आपके बालों और स्कैल्प को पोषण देता है. प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.

यही कारण है कि प्याज स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है.

प्याज के रस में कैस्टर ऑयल मिलाकर अपने बालों में लगाएं. इससे आपके बाल घने होंगे और कम टूटेंगे. 

प्याज के रस के 3 बड़े चम्मच में आधा चम्मच जैतून का तेल मिला लें. इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें. कुछ समय बाद बाल धो लें. 

अगर प्याज के रस में नारियल का तेल मिलाकर आप अपने बालों में लगाते हैं तो इससे बाल मजबूत बनते हैं. इससे बालों का टूटना भी रूकता है.

प्याज का रस और अंडा भी बालों की लंबाई बढ़ाने का काम करता है. अंडे को रस में अच्छे से फेंट लें. फिर बालों में लगाकर रखें. आधे घंटे बाद बाल धो लें.

आलू के रस में प्याज का रस मिलाएं. इसे फिर अपने बालों में लगाएं और फिर मालिश करें. 1 घंटे बाद शैंपू कर लें.   

आप खाली प्याज का रस भी कॉटन बॉल से बालों में लगा सकते हैं. इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. साथ ही बालों को टूटना भी कम होता है. 

(यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. कुछ भी अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)