(Photos Credit: Unsplash)
सर्दियों में हमारी स्किन की ही तरह हमारे बालों को भी बहुत कुछ सहना पड़ता है.
ऐसे में हमारे बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है. तो अगर आप भी सर्दियों में बालों की समस्याओं से परेशान हैं तो हो जाइए निश्चिंत.
आज हम आपको बताने वाले हैं कि सर्दियों में अपने बाल और स्कैल्प का ख्याल कैसे रखा जाए.
सर्दियों में बाहर जाने से पहले बाल को ढ़ककर रखें. इससे बालों को रूखा होने से बचाया जा सकता है.
ठंड के मौसम में बार-बार बाल धोने से स्कैल्प में ड्राईनेस हो सकती है. इसलिए हफ्ते में 2 बार ही बाल धोएं.
बालों को मॉइस्चराइज और डीप कंडीशन करना जरूरी है. ऐसे में हफ्ते में एक बार शीया बटर या एलोवेरा वाले नेचुरल कंडीशनर से बालों की डीप कंडीशन करें.
कर्लर, स्ट्रेटनर जैसी चीजों को बालों पर कम से कम उपयोग करें. इन टूल्स से आपके बाल टूट सकते हैं और दो-मुंहे बालों का कारण बन सकते हैं.
बालों पर हाइड्रेटिंग तेल और सीरम को उपयोग करें. इससे आपके बालों और स्कैल्प को नमी मिलती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है.
वहीं ठंड के मौसम में बालों को गर्म पानी से धोने से बचें. इससे बालों में ड्रैंडफ और स्कैल्प में खुजली की समस्या हो सकती है.