झड़ते बालों से निजात दिलाएगा सौंफ का तेल

By-GNT Digital

आजकल ज्यादातर लोग बालों की कम ग्रोथ,पतले-गिरते और सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसा तेल लगाएं जो टूटते और झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा दिलाए. 

अगर आप कुछ इसी प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं और महंगे से महंगा तेल इस्तेमाल करके थक चुके हैं, तो सौंफ का तेल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है.

यह तेल ने केवल आपके बालों को मजबूत और घना बनाता है बल्कि गिरते-झड़ते और सफेद बालों की समस्या से भी निजात दिलाता है.

सौंफ का तेल न केवल बालों की ग्रोथ के लिए लिए महत्वपूर्ण है बल्कि बालों की हर प्रकार की समस्या के लिए यह एक रामबाण उपाय है.

सौंफ बालों की दिक्कत से न केवल छुटकारा दिलाती है बल्कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. इसके तेल को आप घर पर ही कुछ मिनटों में बना सकते हैं.

सौंफ का तेल बनाने के लिए आधा कप सौंफ लें. सबसे पहले एक पैन में, जैतून या नारियल का तेल डालें और इसमें सौंफ के दाने डालें. कुछ देर तक इस उबालें. उबलने के बाद पैन को मध्यम आंच पर रखें और थोड़ी देर तक पकाएं. ठंडा होने के बाद इसे बोतल में डाल दें.

सौंफ का तेल आपके स्कैल्प को साफ रखने के साथ आपकी बालों की ग्रोथ को भी बेहतर करता है. 

बालों के स्कैल्प में गंदगी होने से आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ भी प्रभावित हो सकती है.

सौंफ का तेल आपके बालों के टूटने और झड़ने से बचाता है. यह बालों को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाने में मददगार हो सकता है.

सौंफ में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम होता है, जो आपके सिर के पोर्स को पोषण देता है.

नोट: यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें.