डैंड्रफ और हेयर फॉल का जड़ से इलाज करेगा ये फल

By-GNT Digital

केला में मौजूद जरूरी पोषक तत्व जैसे आयरन, पोटैशियम और कैल्शियम ना सिर्फ अच्छी सेहत के लिए उपयोगी होते हैं, बल्कि बालों की सेहत के लिए भी उपयोगी हैं. 

बालों को कला, घना और मजबूत बनाना चाहती हैं तो केला का मास्क आपके लिए बेस्ट है. 

केले का मास्क बालों को जानदार और शाइनी बनाता है. बालों की कई समस्याओं का उपचार करता है. 

खासकर ये डैंड्रफ और हेयर फॉल का जड़ से इलाज करता है. 

केला का मास्क उलझे हुए बालों को सुलझाता है. केला का मास्क बनाने के लिए आप दो केले लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. मैश किए हुए केले में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को बालों पर लगाएं. 

डैंड्रफ के उपचार में केला बेहद असरदार है. केला में मौजूद खनिज और विटामिन्स स्किन को हाइड्रेट रखते हैं जिससे बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है. 

हेयर मास्क बनाने के लिए पके हुए केले को मैश कर लें और उसे अपने बालों पर लगाएं और सिर पर शावर कैप लगा लें. इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट तक लगाएं और बालों को पानी से वॉश कर लें.

बदलते मौसम और प्रदूषण से बाल डल पड़ने लगते हैं, ऐसे में बालों को शाइन करने के लिए केला का पेस्ट बेहद असरदार है. बालों पर केला लगाने से इसमें मौजूद फॉलिक एसिड बालों को चमक देता है.

इस पेस्ट को लगाने के लिए केला को मैश करलें और उसमें अंडा और जैतून के तेल की कुछ बूंदे डालें. तैयार पेस्ट को सिर पर लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें आपके बाल शाइन करेंगे.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)