छोटे बच्चों के बालों का इन तरीकों से रखें ख्याल
By: GNT Digital
छोटे बच्चे को नहलाते समय सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार शैंपू करना चाहिए. शैंपू करने से बालों की गंदगी साफ हो जाती है.
बच्चों के लिए बाजार में अलग से बेबी शैंपू आते हैं. बाल धोने के लिए उन्हीं का इस्तेमाल करें.
बड़ों की ही तरह बच्चों के बालों को भी मॉइश्चराइज रखना जरूरी है.
बिना सही मॉइश्चराइजेशन के स्कैप्ल ड्राई हो जाता है और कई तरह के त्वचा रोगों का खतरा बढ़ जाता है. बाल टूटने लगते हैं.
तीन-चार सप्ताह में एक बार बच्चों के बालों को जरूर ट्रिम कराते रहना चाहिए. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और घने होते हैं.
बच्चों के बालों को संवारने के लिए हमेशा मुलायम कंघी और ब्रश का प्रयोग करना चाहिए.
बच्चों के बालों को पोषण देने के लिए नियमित रूप से तेल लगाना भी जरूरी है.
हेयर वॉश के बाद बालों को अच्छी तरह सुखाकर ही चोटी बांधने चाहिए.