गर्मियों में बालों में ऐसे लगाएं नारियल तेल 

(Photos Credit: Getty)

गर्मियों के मौसम में बालों का फ्रिज़ी होना. रूखा-उलझा होना आम बात है. 

कई लोगों के लिए यह बड़ी झंझट बन जाता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आप अपने घर में मौजूद दो चीज़ों के इस्तेमाल से बालों को सिल्की बना सकते हैं. 

इनमें से एक है नारियल तेल. हालांकि गर्मियों में बालों को सिल्की बनाने के लिए सिर्फ नारियल तेल ही काफी नहीं. 

आपको नारियल तेल के साथ अपने बालों में एलो वेरा भी लगाना होगा. आइए जानते हैं इसे लगाने का सही तरीका. 

सबसे पहले एक बर्तन में दो चम्मच नारियल तेल ले लें. इसके बाद इसमें ताज़ा एलो वेरा जेल मिलाएं. 

अगर आपके घर में एलो वेरा जेल नहीं है तो बाज़ार में मिलने वाला शुद्ध एलो वेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं. खासकर बालों के सिरों पर लगाएं. वहां रूखापन ज़्यादा होता है. 

इसे स्कैल्प में लगाने की ज़रूरत नहीं है. बस बालों पर ही लगाएं. उसके बाद 15-20 मिनट तक इसको सूखने दें. 

इसके बाद शैम्पू से बालों को धो लें. एक बात का ध्यान रखें कि गर्मियों में बालों पर ज़रूरत से ज़्यादा प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें. इससे बाल चिपचिपे हो सकते हैं.