बालों के झड़ने की समस्या से निपटने के लिए आप सरल घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं.
बालों के झड़ने से रोकने के लिए आप सूखे आंवले को नारियल के तेल में मिलाकर गरम करें जब तक यह काला न पड़ जाए, फिर कमरे के तापमान पर इसे ठंडा करके अपने बालों में लगाएं.
निंबू और दही दोनों ही हमारे बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर की तरह कार्य करते हैं और बालों से रुसी को दूर करते हैं.
शहद-ओलिव आयल का मिश्रण बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं.
हफ्ते में 2 बार एलोवेरा जेल सिर में लगाने से बालों को काफी फायदा पहुंचता है.
प्याज में सल्फर उच्च मात्रा में होता है जो बालों के झड़ने को तो रोकता ही है साथ ही सिर में ब्लड सर्कुलेशन को भी बनाए रखता है.
नीम के चिकित्सीय गुण इसको बालों को झड़ने से रोकने के लिए एक सम्पूर्ण जड़ी बूटी बनाते हैं.
लेवेंडर आयल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो रूसी और बालों का झड़ना दोनों को एक साथ रोकते हैं.
अंडे में प्रोटीन, बायोटिन और विटामिन B भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों के गिरने को कम करने में मदद करता है.