बालों से डैंड्रफ हटाने के जान लें घरेलू उपाय

(Photo Credit: pixabay, Pexels and Unsplash)

गर्मी के मौसम में पसीना ज्यादा होने से और बालों में गंदगी जमा होने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. हम आपको रूसी से तुरंत छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं.

आप डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस बालों में लगा सकते हैं. एक कटोरी में एक नींबू का रस निकालें और उसमें एक मग पानी मिला लें. फिर इसे बालों में लगा लें. कुछ देर बाद बालों को शैंपू से धो लें.

डैंड्रफ से निजात पाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेकर उसमे एक नींबू का रस मिलाएं. अब दोनों को अच्छे से मिला लें. इसके बाद बालों की जड़ों में इसे अच्छी तरह लगाएं. आधे घंटे बाद सिर को धो लें.

रात को सोते समय नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. सुबह अपने सिर को किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से धीरे-धीरे रूसी आपके बालों से निकल जाएगी.

दही को डैंड्रफ का रामबाण इलाज माना जाता है. बाल धोने से 20 मिनट पहले दही लगाने पर डैंड्रफ पूरी तरह हट जाता है. इसे सिर धोते समय बालों पर 5-6 मिनट मलने पर भी अच्छा असर दिखता है. 

डैंड्रफ से छुटकारा पाने का एक और अच्छा नुस्खा है मेथी का इस्तेमाल. मेथी के एंटी-फंगल गुण रूसी हटाने में मदद करते हैं. मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह पीसकर बालों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धो लें.

रूसी दूर करने के लिए नीम का रस इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम का रस निकालकर या फिर नीम की पत्तियों को पीसकर बालों में 10-15 मिनट लगाकर रखे. फिर ठंडे पानी से सिर धो लें.

एक अंडा लें और उसका पीला भाग अलग कर लें. इसे बालों पर एक घंटे के लिए लगाकर रखें और फिर अच्छे से बालों को धो ले. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.

लहसुन को पीसकर डैंड्रफ को भगाने के लिए बालों में लगा सकते हैं. पिसे लहसुन में एक चम्मच शहद भी मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में 15 मिनट रहने देने के बाद धो लें.