इस मौसम में झड़ रहे हैं बाल, ऐसे होंगे कम

मौसम में बदलाव के चलते बालों का झड़ना तेज हो जाता है. बालों से बदबू आना, दोमुंहे बाल और बालों का गिरने की समस्याएं आम हो गई है. 

इन सबसे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं

बालों को झड़ने से रोकने के लिए धूप में बाहर जाते समय कभी भी सिर को खाली न छोड़ें. क्योंकि अल्ट्रा वायलेट किरणें बालों को डैमेज कर देती हैं.

कई बार देर तक हेलमेट पहनें रहने की वजह से बाल झड़ने लगते हैं. क्योंकि पसीने से बाल भीगे होने पर जड़े कमजोर हो जाती हैं. 

सप्ताह में तीन बार बाल धोएं.

बालों को मजबूत बनाने के लिए अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं. इससे बालों को पोषण मिलेगा. 

बालों में हर हफ्ते प्याज का रस लगाएं. ऐसा करने से धूल मिट्टी और रूसी की परत कट जाएगी. जिससे बाल मजबूत बनेंगे.

बालों में नींबू का रस लगाना भी फायदेमंद होता है. इससे बालों में चमक आती है. साथ ही बालों का झड़ना बंद होता है.

नीम के पत्तों को उबालकर इसके पानी से बाल धोएं. ऐसा करने से बैक्टीरिया खत्म होंगे. 

आप चाहें तो नीम के तेल से सिर की मसाज भी कर सकते हैं. इससे हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

मेथीदाने बालों को मजबूती देता है. इसे भिगोकर इसका पेस्ट बनाकर सिर पर लगाने से लाभ होगा.

ग्रीन टी भी बालों का झड़ना रोकने में सहायक होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषण देते हैं. इससे बालों में चमक भी बढ़ती है.