इस तेल से होगा बेहतरीन हेयर ग्रोथ

Images Credit: Meta AI

आजकल ज्यादातर लोग बालों को लेकर चिंतित हैं. कोई बालों के झड़ने को लेकर तो कोई बालों के ग्रोथ को लेकर परेशान है.

अच्छे बालों के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. कलौंजी के तेल का इस्तेमाल एक बेतहरीन उपाए है.

कलौंजी निगेला सैटिवा नाम के एक छोटे से पौधे से मिलती है. इससे निकलने वाले छोटे-छोटे काले बीज को कलौंजी के नाम से जाना जाता है.

कलौंजी का तेल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. इससे बालों की बेहतरीन ग्रोथ होती है. 

अगर आपके बाल बेजान, रूखे और झड़ रहे हैं तो कलौंजी के तेल केइस्तेमाल से उसे लंबा और घना बनाया जा सकता है.

इस तेल को बनाने के लिए एक पैन में 2 से 3 बड़े चम्मच कलौंजी के बीज डालें और उनको हल्का भुनें.

जब इससे हल्की सुगंध आने लगेगी तो भुनना बंद कर दें और इसे ठंडा कर लें.

इन बीजों को ग्राइंडर में पीस लें. इसके बाद एक छोटी कहाड़ी में नारियल का तेल गर्म करें.

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें पीसे हुए कलौंजी का पाउडर डालें. इसको 10-15 मिनट तक पकाएं. तेल तैयार हो जाएगा.

उंगलियों की मदद से तेल को स्कैल्प पर लगाएं. 10-15 मिनट तक मसाज करें. इसे रातभर छोड़ें. हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.