आलू-प्याज से भी टूटते-झड़ते बालों को रोक सकते हैं, जानिए कैसे

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

इस समय सिर्फ बूढ़े-जवान ही नहीं बल्कि बच्चे भी झड़ते बालों से परेशान हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आलू-प्याज से टूटते-झड़ते बालों से निजात पा सकते हैं. बालों को लंबा-घना करने के लिए आप आलू-प्याज के रस को लगा सकते हैं.

आलू और प्याज को पीसकर इनके रस को मिला लें. फिर इन रसों से बालों की जड़ों में मसाज करें. आधे घंटे बाद बाल को पानी से धो लें. ऐसा कुछ दिन करने से आपके बालों का टूटना-झड़ना बंद हो जाएगा.यह रस बालों को पोषण देगा और उन्हें मजबूत बनाएगा.

आलू के रस को नारियल के पानी के साथ लगाना भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इन दोनों को मिलाकर बालों की जड़ों पर मसाज करें. मसाज के बाद इसे बालों की पूरी लंबाई में लगा लें. आधे घंटे के बाद बालों को धो लें. इससे बालों को मजबूती मिलेगी.

आलू को पीसकर इसका रस सिर में लगाने पर हेयर ग्रोथ होती है और स्कैल्प के टिशूज रिस्टोर और रिपेयर होते हैं. इसके अलावा आलू के रस के इस्तेमाल से स्कैल्प से एक्सेस ऑयल हटता है. जरूरत से ज्यादा ऑयली बाल होने पर स्कैल्प पर बिल्ड-अप और डेड स्किन सेल्स जमने की दिक्कत हो जाती है. इससे डैंड्रफ हो जाता है.

हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए उबले हुए आलू के पानी को भी सिर पर लगा सकते हैं. आलू बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करता है. हफ्ते में 3-4 दिन बालों में आलू का जूस या फिर उसका पेस्ट लगाने से बालों में शाइन आती है और वे सिल्की बनते हैं.

प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिक होती है. इससे न केवल बालों में होने वाली रूसी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही बालों की रूट्स को मजबूती भी प्रदान करता है. इसे रेगुलर बालों में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन नियमित हो जाता है.

समय से पहले सफेद होने वाले बालों को रोकने के लिए भी प्याज के रस का नियमित प्रयोग फायदा पहुंचाता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस प्रीमेच्योग ग्रे हेयर की परेशानी दूर भगाते हैं. इससे बालों का रंग काला होने लगता है.

प्याज के रस से आप बालों का रूखापन भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में समान मात्रा में कोकोनट ऑयल को मिक्स कर दें. अब उस मिश्रण को बालों के बीचों बीच ब्रश या कॉटन की मदद से लगाएं. आधे घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें. इससे बालों का टूटना और रूखापन कम होने लगता है.

दो मुंहे बालों की समस्या को रोकने के लिए दो चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच एलोवेरा जेल और समान मात्रा में जैतून का तेल मिलाकर बालों में मसाज करें. इससे बालों के टूटने और दो मुंहे होने की समस्या को दूर किया जा सकता है. हेयरवॉश से पहले 10 से 15 मिनट तक इस मिश्रण को बालों में लगाकर रखें.