बालों में ऐसे लगाएं चावल का पानी

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

बालों को सिल्की और चमकदार बनाने के लिए चावल का पानी एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है.

इसे सही तरीके से इस्तेमाल करके आप अपने बालों की गुणवत्ता में काफी सुधार कर सकते हैं.

आधा कप चावल लें और उसे अच्छे से धो लें. फिर चावल को एक कप पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें. उसके बाद चावल से पानी छान लें.

चावल के पानी को 24 घंटे तक कमरे के तापमान पर छोड़ दें.

बालों को शैंपू से धोने के बाद चावल का पानी स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं. इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं.

चावल का पानी लगाने के बाद स्कैल्प की हल्के हाथों से मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और पोषक तत्व अब्सॉर्ब आसानी से होंगे.

चावल का पानी बालों में 10-15 मिनट तक लगा रहने दें. इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा.

निर्धारित समय के बाद बालों को सादे पानी से धो लें. ध्यान रखें कि कंडीशनर का इस्तेमाल न करें.

बेहतरीन परिणाम के लिए चावल के पानी को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें.

 चावल का पानी इस्तेमाल करने के बाद बालों को तौलिया से हल्के हाथों से पोछकर सूखने दें.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.