सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. सेब का सिरका बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है.

गुनगुने नारियल के तेल या सरसो के तेल में नींबू के रस को मिलाकर मिक्स कर लें. फिर इसे बालों पर लगाएं और कुछ देर के बाद शैंपू से धो लें. डैंड्रफ की समस्या नहीं रहेगी.

एलोवेरा के जेल से बालों की मसाज करें और एक घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी. 

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दूर हो जाती है.

नीम के पत्तों को अच्छे से पानी में उबाल लें. रात को सोने से पहले इस पानी को बालों में लगाएं और सुबह शैंपू कर लें. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.

यदि आप बालों में रूसी से बचना चाहते हैं तो एक ही दिनचर्या को फॉलो करें. बालों में मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करने से बचें. 

दही या मट्ठे को पूरे सिर पर लगाएं. कुछ देर बाद पानी से धो लें. इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.

यदि सर्दी के मौसम आप बालों को नियमित तौर पर नहीं धो रहे हैं तो इससे भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है इसलिए जरूरी है कि रोज बालों की सफाई करते रहें.

नींबू का रस डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. इसे बालों में लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.