इन 5 तरीकों से कंघी करने से झड़ते हैं बाल

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

बालों के झड़ने के कई कारण होते हैं. उसमें से एक गलत तरीकों से कंघी करना भी शामिल है.

बालों पर कंघी तबतक करनी चाहिए जबतक कि बाल सुलझ न जाएं और सेट न हो जाएं लेकिन बालों में बहुत ज्यादा कंघी करने से बचना चाहिए. इससे बालों का झड़ना शुरू हो सकता है.

बार-बार कंघी करने से कई बार स्कैल्प पर स्क्रैच भी पड़ने लगते हैं, जिससे बालों को नुकसान होने लगता है.

यदि बाल गीले हों तो जड़ों से कमजोर हो जाते हैं और इस समय यदि बालों पर कंघी की जाए तो बालों के झड़ने की संभावना ज्यादा रहती है.

गीले बालों पर कंघी करने से परहेज करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि गीले बालों के बजाय हमेशा सूखे बालों पर ही कंघी की जाए.

किसी और की कंघी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यदि अपनी कंघी के बजाय किसी और की कंघी का इस्तेमाल किया जाए तो इससे स्कैल्प इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.

किसी और की कंघी करने से स्कैल्प पर खुजली होना या फंगल इंफेक्शन होना हेयर फॉल की वजह बनता है और तो और इससे बालों में जूएं भी पड़ सकती हैं. 

बहुत से लोग बालों को गलत तरह से कंघी करते हैं. बालों को हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ कंघी करना चाहिए न कि पहले नीचे से कंघी करने के बाद ऊपर करना. इससे बाल उलझ जाते हैं और बालों को ज्यादा देर तक कंघी करते रहना पड़ता है.

बालों को यदि तेजी से और जड़ों से खरोंचते हुए कंघी की जाए तो बाल झड़ना शुरू हो सकते हैं. इससे बाल कमजोर भी होते हैं और टूटने लगते हैं.