26 FEB 2023
हेयर जेल से बालों को हो सकते हैं ये नुकसान
By: Shivanand Shaundik
हेयर स्टाइल पर्सनैलिटी का एक हिस्सा होता है, कुछ लोग अपने बालों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए हेयर जेल का उपयोग करते हैं.
हेयर जेल में कई हानिकार रसायन होते हैं, रोजाना हेयर जेल का इस्तेमाल करने से बालों को कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं.
हेयर जेल में पाए जाने वाले रसायन स्कैल्प में होने वाले सेबम को उत्पादन को प्रभावित करते हैं. जो स्कैल्प की नमी बनाने बालों की मजबूती का काम करता है.
हेयर जेल का रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी स्कैल्प सूख जाती है और ड्राई स्कैल्प कई परतदार हो जाती है. इसके कारण रूसी और खुजली जैसी समस्या आती है.
इसका अधिक इस्तेमाल करने के कारण बालों का पीएच लेवल कम हो जाता है. जिससे बालों का सफेद होना जैसी कई समस्याएं होती है.
जेल में पाए जाने वाले रसायनों के कारण स्कैल्प को पोषण देने में बाधा उत्पन्न करते हैं. जिससे बाल कमजोर होते हैं और दो मुंहे होने शुरू हो जाते हैं.
हेयर जेल स्कैल्प की नमी को सोख लेता है, जिसके कारण बाल बेजान होकर टूटने लगते हैं.
लंबे समय तक हेयर जेल लगाने से स्कैल्प को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता है, जिससे बालों बाल पतले हो जाते हैं.
Related Stories
हर दिन 111 मिनट की वॉक...बढ़ा सकती है जिंदगी के 11 साल
एक टूथब्रश कितने दिन में बदल देना चाहिए?
इस दिन जन्मे लोगों पर बरसता रहता है पैसा
सर्दी में कितना पानी पीना सही होता है?