क्या बाल मुड़वाने से उगने लगते हैं घने बाल

(Photo Credit: Meta AI, Pixabay, Pexels and Unsplash)

अधिकांश लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं. इसे रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग बाल भी मुंडवा लेते हैं.

कई लोगों का मानना है कि बाल कटवाकर टकला हो जाने से बालों की ग्रोथ अच्छी और घनी हो जाती है. जबकि सच्चाई कुछ और ही है. आइए जानते हैं इसको लेकर क्या साइंस कहता है.

साइंस की मानें तो बाल मुड़वाने से हेयर ग्रोथ या उनके रंग पर कोई असर नहीं पड़ता.

दरअसल, बाल मुड़वाने से केवल बालों के ऊपर की परत हट जाती है. स्कैल्प के नीचे मौजूद बाल वैसे के वैसे बने रहते हैं जैसा स्कैल्प के ऊपर वाले थे.

साइंस की मानें तो बालों की ग्रोथ, उनकी बनावट या रंग काफी हद तक हमारी जींस, खान-पान और हॉर्मोन्स पर निर्भर करता है. इसमें बाल गंजा करने से किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है.

गंजा होने के कुछ दिनों तक ऐसा जरूर लगता है कि बाल पहले से ज्यादा घने उग रहे हैं, लेकिन यह केवल कुछ दिनों के लिए ही होता है.

दरअसल, शेविंग करने के बाद हमारे बाल मोटी टिप के साथ उगते हैं, जहां हमें ऐसा भ्रम होता है कि बालों की डेंसिटी में बदलाव आ रहा है.

सिर टकला करवाने के बाद काफी दिनों तक बाल छोटे रहते हैं और टूटते कम हैं. इसकी वजह से हमारे दिमाग को लगता है कि हमारे बाल झड़ने बंद हो गए हैं.

एक्सपर्ट की मानें तो बालों के ग्रोथ के लिए पौष्टिक आहार लेना सबसे ज्यादा असरदार होता है क्योंकि वहीं से हमारी जड़ों को भी पोषण मिलता है.