cropped Hairfall 2 scaled 1

हेयरफॉल रोकने के लिए इन तेल से करें मालिश

gnttv com logo
Hairfall

हेयर फॉल की समस्या से लोग आए दिन झूज रहे हैं.

Hair oil 2

मानसून में इन तेलों से मालिश करने से हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है. 

olive oil in a bottle which may be used on the face

जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) बालों के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. इसमें विटामिन ई, और फैटी एसिड्स होते हैं, जो बालों को पोषण प्रदान करता है. इससे बालों की जड़े मजबूत होती है. इसके उपयोग से फंगल इंफेक्शन कम होता है. 

मानसून में बालों की स्कैल्प में इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ जाता है. नारियल तेल डैमेज बालों को तेजी से रिपेयर करता है और बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को कम करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में तेजी आती है. 

ब्राह्मी एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो बालों की ग्रोथ में फायदेमंद होती है. ब्राह्मी तेल बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है और उन्हें मजबूत बनाता है. यह मानसून के दौरान बालों की नमी और फंगल इंफेक्शन से लड़ने में भी सहायक होता है. 

आंवला बालों के लिए औषधि की तरह कार्य करता है.  आंवला के तेल में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और बालों को मजबूती प्रदान करते हैं. 

बादाम का तेल विटामिन E और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो बालों को झड़ने से रोकने में बेहद प्रभावी होता है. यह तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है. मानसून के दौरान बालों की नमी और सूखता को संतुलित करने में बादाम का तेल अत्यधिक फायदेमंद होता है.