बालों में तेल लगाते हुए न करें ये गलतियां

आजकल हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है. 

खराब हेयर केयर रूटीन और लाइफस्टाइल इसका सबसे बड़ा कारण है.

लेकिन बालों को हेल्दी रखने के लिए आप कुछ हेयर केयर रूटीन का ध्यान रख सकते हैं. 

बालों में सही तरीके से तेल लगाना इसी में से एक है. 

गंदे बालों में कभी भी तेल न लगाएं. जब आपका स्कैल्प साफ हो केवल तभी तेल लगाएं. 

ड्राई हेयर में अच्छी तरह तेल लगाएं. 

बाल अगर सूखें हैं तो नारियल तेल लगाएं क्योंकि नारियल तेल भारी होता है. सूखे बालों पर नारियल या सरसों तेल लगाना सही होता है. 

जब भी बाल में तेल लगाएं एकदम गुनगुने तेल का इस्तेमाल करें ताकि स्कैल्प में जल्दी घुस जाए.

तेल लगाते हुए धीमे हाथों से बालों में मसाज करें.

आखिर में मोटे दांतों वाली कंघी से बाल को अच्छे से झाड़ें.

सप्ताह में कम से कम दो बार तेल जरूर लगाएं.