बालों को स्‍ट्रेट करने के घरेलू नुस्‍खे

बालों के लिए खासतौर पर महिलाएं पार्लर जाकर हेयर स्‍ट्रेटनिंग ट्राई कर रही हैं. 

लेकिन आप कुछ घरेलू ट्रीटमेंट की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं. 

बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के लिए अपने बालों में एलोवेरा जैल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें.

आप एक स्‍प्रे बोतल में कोकोनट मिल्क या सामान्‍य मिल्‍क लें और बालों पर स्‍प्रे करें. ये आपके बालों को नॉरिश भी करता है और शाइनी भी बनाता है.

एक बोतल में कोकोनट मिल्‍क लें और उसमें दो चम्‍मच नींबू का रस डाल लें. अब इसे स्प्रे बोतल में भर लें. इसके प्रयोग से बाल नेचुरली स्‍ट्रेट हो सकते हैं.

अगर आप बालों में अंडा और ऑलिव ऑयल का मिश्रण लगाते हैं तो आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे. इसे लगाते हुए  कंघी भी करें. 1 घंटे बाद अपने बालों को वॉश करें.

नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या फिर शीशम का तेल लें और इसे गुनगुना कर लें. इससे बालों की 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. फिर बाल धो लें. 

पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें. अब इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. स्कैल्प और बालों की लंबाई पर इस पेस्ट को लगाकर आधा या एक घंटा रखें.

सबसे पहले बाउल में चावल का आटा डालें. अब इसमें एक अंडे का सफेद भाग और एक कप मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाएं. अब बालों में कंघी करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें. बालों को शैम्पू से धो लें.