स्ट्रेटनिंग के बाद ऐसे रखें बालों का ख्याल

बालों को धूप, बारिश और धूल से बचा कर रखें. क्योंकि सूरज की किरणें स्ट्रेट बालों को ज्यादा डैमेज करती हैं. 

बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांतदार कंघी का ही प्रयोग करें. साथ ही गीले बालों को ब्रश ना करें, इससे बाल ज़्यादा खराब हो सकते है

बालों को परमानेंट स्ट्रेट कराने के बाद अगर दो मुंहे बाल आ रहे हैं तो उन्हें तुरंत कटवा दें.

स्ट्रेटनिंग के बाद बालों गर्म पानी से भूलकर भी न धोएं. इससे आपके बालों की नमी खत्म हो जाती है. 

स्ट्रेटनिंग के बाद बालों में मेहंदी और हेयर कलर का इस्तेमाल न करें. अगर आपके बाल सफेद है तो हेयर स्ट्रेटनिंग से पहले ही कलर करवा लें.

परमानेंट स्ट्रेटनिंग के दौरान कैमिकल्स का इस्तेमाल होता है जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं. इसीलिए कम से कम 6 महीने तक कोई और हेयर ट्रीटमेंट न लें.

स्ट्रेटनिंग के बाद बालों पर अपने ज्यादा शैम्पू का उपयोग करने की गलती न करें. ये आपके बालों के टेक्सचर को खराब कर सकता है. 

अपने खाने में फल और हरी सब्जियों का शामिल करें. आहार का बालों की सेहत भारी प्रभाव पड़ता है. 

सोने से पहले अपने बालों को तकिये से ऊपर की ओर कर दें ताकि इनमें किसी तरह का कोई दबाव न पड़े.