By: Mithilesh singh

केले बालों को बनाएंगे लंबे, घने और मजबूत, जानिए कैसे

 केले में काफी पोटैशियम सामग्री होती है जो बालों के लिए फायदेमंद मानी जाती है.

स्कैल्प पर केले का इस्तेमाल करने से ड्राई स्कैल्प को कम करने में मदद मिल सकती है. 

 एक पके केले को मैश कर उसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे स्कैल्प पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें. 

केले में मौजूद सिलिका बालों की बनावट को भीतर से बेहतर बनाने में मदद करता है. 

पके केले, जैतून का तेल और अंडे को मिलाकर हेयर मास्क बना लें. इसे बालों पर लगाने से नेचुरल शाइन मिलता है.

केले में नेचुरल ऑयल होता है, जो बालों को कंडीशनिंग प्रदान करता है और बालों की लटों को शाइनिंग बनाता है.

केला बालों को झड़ने से बचाता है.पका केला और पके पपीते से हेयर मास्क तैयार कर बालों पर लगाएं.

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने में भी केला मददगार है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.