hair

सफेद बालों को नेचुरली काला कर सकती हैं ये 5 हर्ब्स

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

cropped Grey Hair

समय से पहले सफेद बालों होने से हर किसी को डर लगता है. यह एक ऐसी समस्या है जो ना केवल तेजी से बढ़ रही है बल्कि, कम उम्र में ही लोगों को प्रभावित कर रही है.

cropped Woman applying hair mask to treat hair loss

इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह-तरह के हेयर कलर, डाई आदि इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, ये बालों को डैमेज करते हैं.

cropped hair fall e

ऐसे में, लोग कोई ऑर्गनिक सॉल्यूशन ढूंढ़ते हैं जो बालों को नुकसान न पहुंचाए. आज हम आपको बता रहे हैं 5 हर्ब्स के बारे में. 

आंवला में  एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं. 

सेज में बालों को काला करने वाले प्राकृतिक एजेंट पाए जाते हैं.

रोजमेरी स्कैल्प में बल्ड फ्लो को बढ़ाता है और बालों को काला करने में मदद करता है. इसके साथ ही ये बालों से डैंड्रफ और खुजली कम करता है. 

भृंगराज को हर्ब्स का राजा कहा जाता है. ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ बालों का झड़ना कम करता है और बालों को काला करने में मदद करता है.

मेहंदी बालो के लिए कितनी असरदार है ये हम सभी जानते हैं, इसके बेहतर रिजल्ट के लिए इंडिगो पाउडर मिलाकर लगाने से ये आपके बालों को सफेद होने से रोकता है.