इस तरह रखें अपने बालों का ख्याल 

अपने बालों को तेज धूप, धूल और प्रदूषण से बचाएं.

लगातार स्टाइलिंग करने से बचें. ऐसा करते रहने से भी बाल खराब होते हैं.

बालों के लिए केमिकल शैम्पू ये तेल की बजाय हर्बल प्रोडक्ट करें इस्तेमाल.

बार-बार शैम्पू, कंडीशनर आदि न बदलें. ऐसा करने से भी बाल खराब हो सकते हैं.

अच्छी हेयर ग्रोथ के लिए अपनी डाइट पर दें ध्यान. आप नट्स और सीड्स खा सकते हैं.

बालों में रेगुलर तेल लगाने से अच्छे होंगे बाल.

बालों पर न करें कोई एक्सपेरिमेंट. 

ज्यादा परेशानी होने पर एक्सपर्ट से लें मदद. 

More Web Stories