फल जितने सेहत के लिए उपयोगी होते हैं उतने ही बालों के लिए भी अच्छे होते हैं.
ऐसे में अगर फलों का पैक बालों पर लगाया जाए तो कई तरीकों से फायदा पहुंच सकता है.
आप अपने बालों में पपीते का हेयर मास्क लगा सकते हैं. इससे बनाने के लिए आपके पास पपीता और शहद का होना बेहद जरूरी है. अब आप दोनों को अच्छे से मिक्स करें और अपने बालों में लगाएं.
मास्क लगाने के बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा करने से न केवल डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है बल्कि हानिकारक बैक्टीरिया से भी दूर हो सकते हैं.
आप अपने बालों में केले का हेयर मास्क लगा सकते हैं. केले के हेयर मास्क में पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं.
आप ऑलिव ऑयल, शहद और केले को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को बालों में लगाएं. उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से ना केवल बाल मजबूत होंगे बल्कि घने भी बन सकते हैं.
आप अपने बालों में सेब का हेयर मास्क लगा सकते हैं. ऐसे में आप सबसे पहले सेब को मिक्सी में पीस लें और बने मिश्रण में ऑलिव ऑयल डालें. अब 30 से 35 मिनट के लिए बने मिश्रण को अपने बालों में लगाएं.
मास्क लगाने के बाद साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से न केवल बाल झड़ने की समस्या से राहत मिल सकती है बल्कि बालों की मजबूती भी बनी रहती है.
बारिश के मौसम में अपने बालों में नमी न आने दें, इससे बाल ज्यादा टूटते हैं.