ऐसा माना जाता है कि इंसान का स्वभाव उसके व्यक्तित्व का आइना होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बाल भी आपके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि किसी व्यक्ति के बालों को देखकर उसके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सीधे बालों वाले लोग आमतौर पर सरल स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोगों को खुले दिल का माना जाता है. ये कोई भी बात घुमा-फिराकर नहीं करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घुंघराले बालों वाले लोगों में निर्णय लेने की क्षमता थोड़ी कम होती है. ये लोग संकोची स्वभाव के होते हैं.
जिनके बाल पतले और मुलायम होते हैं, ऐसे लोग दिल से नरम और मन से सरल स्वभाव के होते हैं. ये लोग काफी भावुक होते हैं.
जिन लोगों के बाल लहरदार होते हैं, वे स्वभाव से मनमौजी होते हैं. रूखे और बेजान बालों वाले लोग कम मिलनसार होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिनके बाल मोटे होते हैं, उन्हें कभी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है.
यदि आपके बाल हमेशा काले रहते हैं तो इसका मतलब है कि आपको कभी कोई गंभीर बीमारी न हुई है और न आगे चलकर होगी. ऐसे बालों वाले लोग कर्मठ और भरोसा करने वाले होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा भी कहा जाता है कि इंसान के बालों से उसके गुणों का भी पता लगाया जा सकता है.