अक्सर दीपिका-रनवीर, विराट-अनुष्का को देखकर हम कहते हैं कि ये स्टार्स कपल गोल्स सेट कर रहे हैं और चाहते हैं कि हमारा अपना रिश्ता भी ऐसा हो.
कपल्स के बीच आपसी तालमेल, प्रेम और एक-दूसरे को सपोर्ट करने जैसी बातें ही उनके रिश्ते को मजबूत बनाती हैं.
इसलिए दोनों तरफ से कपल्स को कोशिश करनी चाहिए कि वे अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसी बातों से बचें जो उनके रिश्ते को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं.
अपनी शादी को सफल बनाने के लिए या पावर कपल बनने के लिए आप में ये पांच खुबियां होनी चाहिए.
सबसे पहले कपल्स को एक-दूसरे के करियर को महत्व देना चाहिए. खासकर लड़कियां शादी के बाद करियर को लेकर इनसिक्योर हो जाती हैं. ऐसे में, कपल्स को एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए.
घर की जिम्मेदारियां पति-पत्नी, दोनों को मिलकर उठानी चाहिए. जहां कपल्स हर काम में एक-दूसरे का साथ देते हैं वहां पर ज्यादा समझ और बिना मतभेद के रिश्ता चलता है.
पति-पत्नी को एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस भी देना चाहिए. घर-नौकरी के बाद दोनों को अपनी-अपनी हॉबीज जैसे जिम, योग, डांस आदि के लए टाइम निकालना चाहिए.
अगर आपका पार्टनर आपको समझेगा और आप उसे, तो आप दोनों की मेंटल हेल्थ ठीक रहेगी और आप हर पल को पूरे दिल से एन्जॉय करेंगे.
कपल्स के बीच छोटी-मोटी बहस होना आम बात है लेकिन ऐसे में भी पब्लिक या लोगों के सामने एक-दूसरे को कुछ गलत कहने से बचें.