यह हैं अमेरिका में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय

(Photos Credit: Zscaler)

आज कई भारतीय अमेरिका में रहकर करोड़ों कमा रहे हैं. 

कई भारतीयों ने अमेरिका जाकर अपनी एक पहचान बनाई है और सफलता हासिल की है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिका में रहने वाला सबसे अमीर भारतीय कौन है?

इनका नाम है जय चौधरी और इनकी नेट वर्थ 1200 करोड़ डॉलर है. जय का जन्म पंजाब के पनोह में हुआ था. 

यह जगह अब हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आती है. इस गांव की आबादी सिर्फ 800 है. 

जब जय का जन्म हुआ तो इस गांव में पीने का पानी या बिजली भी नहीं थी. उनके माता-पिता किसान थे. 

जय ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आईबीएम, यूनिसिस और एनसीआर जैसी कंपनियों में नौकरी की. 

इसके बाद उन्होंने पांच स्टार्टअप किए. और पांचवां स्टार्टअप बेहद सफल रहा. 

सिक्योर आईटी, सिफर ट्रस्ट, कोरहार्बर और एयर डिफेंस में सफलता मिलने के बाद जय ने ज़्सेकलर (Zscaler) बनाया. 

इस सॉफ्टवेयर के शेयर पब्लिक होने के बाद जय एक अरबपति बन गए.