दो चुटकी नमक और थोड़ा नींबू चढ़ा देगा नशा और

(Photos Credit: Meta.AI)

शराब के सेवन के बाद लोग अपने शरीर पर नियंत्रण खोने लग जाते हैं. साथ ही उन्हें बोलने में भी दिक्कत होती है.

लेकिन अगर शराब के साथ नींबू और नमक का सेवन करते हैं, तो स्वाद भी बढ़ेगा और सेहत बेहतर होगी.

तो चलिए बताते हैं आपको कि किस तरह के फायदे आपको मिलेंगे.

शराब में इन दोनों चीज़ों को मिलाकर पीने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है.

नींबू में मौजूद विटामिन सी आपके शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है.

इस तरह से शराब पीने से शराब का कड़वापन काफी हद तक कम हो जाता है.

शराब में नींबू के मौजूद होने से हैंगओवर जल्दी उतरता है. साथ ही सांस से बदबू नहीं आती है.

नमक औऱ नींबू के मौजूद होने से शरीर में शराब देरी के साथ घुलती है. जिसके कारण वह ज्यादा नहीं चढ़ती.