सेहत के लिए वरदान हैं मूली के पत्ते, गलती से भी न फेंके 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

सर्दियों में अगर आपका चेहरा भी हो गया डल या नहीं आ रहा है निखार तो आप ABC जूस ट्राई कर सकते हैं. 

एबीसी जूस यानी एप्प्ल, बीटरूट, और कैरट.

सेब में विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं.

गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है जो स्किन टिश्यूज की मरम्मत करता है.

चुकंदर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे आपकी त्वचा गुलाबी चमकती है.

एबीसी जूस के नियमित सेवन से मुंहासे, पिगमेंटेशन और असमान त्वचा टोन कम हो सकती है, जिससे आपकी त्वचा चमकदार और स्वस्थ हो सकती है.

एबीसी जूस में कैलोरी कम होती है लेकिन फाइबर भरपूर होता है, जिससे आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है. 

यह पाचन में मदद करता है, सूजन को रोकता है और अनहैल्दी स्नैकिंग को कम करता है. 

यह जूस बॉडी डिटॉक्सिंग के लिए भी अच्छा रहता है.