जाने लें कच्चा एलोवेरा खाने के नुकसान  

एलोवेरा का इस्तेमाल हमारे घरों में सालों से होता आ रहा है. 

लोग स्किन और हेयर के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं.

कहीं अगर जलन है या कट लग गया है तो भी उस पर एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है.

कुछ लोग कच्चा एलोवेरा भी खाते हैं.

कच्चा एलोवेरा हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. 

ज्यादा मात्रा में एलोवेरा खाया जाए तो पेट में ऐंठन या अकड़न हो सकती है.

अगर आपको किडनी से जुड़ी समस्या है, तो कच्चा एलोवेरा न खाएं.

प्रेग्नेंट महिलाओं को कच्चा एलोवेरा खाना नुकसान दे सकता है.  

अगर आपका पाचन अच्छा नहीं है तो कच्चा एलोवेरा न खाएं.