बच्चों को पालने का सबसे हेल्दी स्टाइल है एलिफैंट पैरेंटिंग

हाथी सामाजिक, बुद्धिमान और सहानुभूति वाले प्राणी होते हैं. इसलिए Elephant Parenting स्टाइल बहुत ही सॉफ्ट या सौम्य और अथॉरिटेटिव पैरेंटिंग स्टाइल है. 

जो माता-पिता अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए इस तरह के पैरेंटिंग स्टाइल को अपनाते हैं वे बच्चों की खुशी और इमोशनल सिक्योरिटी को सबसे ऊपर रखते हैं.

जब बच्चे छोटे होते हैं तो एलिफैंट पैरेंट्स उन्हें सुरक्षात्मक माहौल देते हैं और वे लगभग हर समय अपने बच्चे के आसपास रहते हैं ताकि बच्चे को कभी भी इनसिक्योर फील न हो. 

ऐसे माता-पिता का स्वभाव प्रतिस्पर्धी नहीं होता है और वे बिना वजह बच्चे पर किसी तरह की उपलब्धियों का दवाब नहीं बनाते हैं. 

इन माता-पिता की प्राथमिकता उनके बच्चे की भावनात्मक सुरक्षा है. उनके लिए, शिक्षा और खेल के क्षेत्र की सफलताएं भी इसके बाद आती हैं.

एलिफैंट पैरेंट्स की कोशिश अपने बच्चों को आत्म-निर्भर बनाने की होती है. वे अपने बच्चों की सफलता से ज्यादा असफलताओं पर उनके साथ खड़े होते हैं ताकि बच्चा खुद को अकेला फील न करे. 

ये माता-पिता अपने बच्चों की आजादी का सम्मान करते हैं और उन्हें अपने नजरिए से जिंदगी को समझने का मौका देते हैं.  

हालांकि, इन माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उनका एलिफैंट पैरेंटिंग स्टाइल धीरे-धीरे हेलिकोप्टर पैरेंटिंग में तो नहीं बदल रहा है. हेलिकोप्टर पैरेंटिंग स्टाइल में माता-पिता बच्चे को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव रहते हैं. 

ऐसे में, माता-पिता को बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं उनकी हर पल की चिंता बच्चे को परेशान तो नहीं कर रही है. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि कहीं उनका प्यार और आजादी बच्चे को बिगाड़ न दे.