Photo: Meta AI/Pexels
मेहंदी का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ बालों को लंबा और मजबूत बनाता है, बल्कि उनके काले रंग को भी शानदार बनाए रखता है.
अगर आप भी अपनी बालों की सेहत को सुधारना चाहती हैं, तो घर पर ही बना लें केमिकल-फ्री मेहंदी का तेल.
मेहंदी न केवल बालों के रंग के लिए जानी जाती है, बल्कि यह बालों की जड़ों को मजबूत, बनाती है.
मेहंदी का तेल बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच सूखी मेहंदी की पत्तियां, 1 कप नारियल तेल, 1 टेबलस्पून बादाम तेल, 1 टेबलस्पून आंवला पाउडर लें.
अब एक पैन में नारियल तेल डालकर उसे गरम करें, और उसमें मेहंदी की पत्तियां डालें. ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गर्म न हो.
जब मेहंदी की पत्तियां तेल में डाल दी जाएं, तब इसमें बादाम तेल डालकर अच्छे से मिला लें. बादाम तेल बालों को मुलायम बनाता है.
मेहंदी और आंवला का मिश्रण बालों के झड़ने को रोकता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है.
इस मिश्रण को धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकने दें. ताकि मेहंदी और तेल के सारे गुण तेल में मिल जाएं.
तेल को अच्छे से ठंडा होने के बाद छान लें. अब यह तेल बालों में लगाने के लिए तैयार है.
तेल को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और सिर की मसाज करें. ये ब्लड फ्लो को बढ़ाता है, जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं.
मेहंदी के तेल को कम से कम 2-3 घंटे के लिए बालों में छोड़ दें, फिर शैम्पू से धो लें. इस नियमित तौर पर हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई करें.