बालों में लगाएं ये घर पर बना तेल, तेजी से होंगे घने

झड़ते बालों कि समस्या से लगभग हर कोई परेशान होता है. जिससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं.

लेकिन बाजार में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट केमिकल बेस्ड होते हैं. जो हमारे बालों को डैमेज कर सकते हैं.

तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ऑर्गेनिक हेयर ऑयल के बारे में बताएंगे जो किफायती होने के साथ आपके बालों को घना करने में भी मदद करेगा.

इस तेल को बनाने के लिए घर पर बना फ्रेश ऐलोवेरा जेल लें. इस जेल को पैन में डालकर धीमी आंच में पकाएं.

अब इसमें तीन-चार चम्मच नारियल का तेल और अदरक का रस डालकर 2 मिनट के लिए पकाएं.

2 मिनट के बाद इसमें 10 से 15 नीम की पत्तियां डालकर 15 मिनट के लिए पकाएं.

अब इसे छान लें और एक साफ डिब्बे में स्टोर कर लें. हफ्ते में 2 बार इस तेल से स्कैल्प पर मसाज करें.

ये तेल न केवल आपके बालों को घना करेगा बल्कि बालों से डैंड्रफ और झड़ते बालों की समस्या को भी दूर करेगा.

यह घरेलू नुस्खा किफायती होने के साथ बेहद असरदार भी है. बिना केमिकल्स के आप अपने बालों को हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री बना सकते हैं.